मैक्सवेल सेतु
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मैक्सवेल सेतु (Maxwell bridge), ह्वीटस्टोन सेतु का ही एक प्रकार है जिसका उपयोग प्रेरकत्व के मापन में किया जाता है। इसका सही नाम 'मैक्सवेल-वीन सेतु' है।
परिचय
इस सेतु की सहायता से कम Q फैक्टर (Q) वाले प्रेरकत्व में निहित प्रतिरोध व प्रेरकत्व का मान निकाला जा सकता है।
सामने के चित्र में <math>R_1</math> और <math>R_4</math> ज्ञात मान वाले प्रतिरोध हैं तथा <math>R_2</math> और <math>C_2</math> का मान बदला जा सकता है। <math>R_2</math> और <math>C_2</math> को तब तक बदला जाता है जब तक कि सेतु संतुलित (बैलेन्स) न हो जाय।
संतुलन की दशा में <math>R_3</math> और <math>L_3</math> का मान निम्नलिखित सूत्रों की सहायता से निकाला जा सकता है-
- <math>\begin{align}
R_3 &= \frac{R_1 \cdot R_4}{R_2} \\ L_3 &= R_1 \cdot R_4 \cdot C_2
\end{align}</math>