मेजर ध्यान चन्द स्पोर्ट्स कालेज, सैफई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस कालेज, सैफई (इटावा)
Major Dhyan Chand Sports College, Saifai (Etawah)
Major Dhyan Chand Sports College, Saifai.jpeg

स्थापना:2014
प्रधानाचार्य:योगेन्द्र पाल सिंह
विद्यार्थी:560
स्थिति:सैफई (इटावा), उत्तर प्रदेश, भारत
(लुआ त्रुटि: callParserFunction: function "#coordinates" was not found।)
परिसर:सैफई

मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस कालेज, सैफई[१] या सैफई स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना शासन द्वारा वर्ष 2014-15 में सैफई (इटावा), उत्तर प्रदेश में की गयी थी। आवासीय संख्या होने के कारण इसका समस्त भार शासन द्वारा वहन किया जाता है। इस कालेज में बालक वर्ग में क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, तैराकी, एवं कबड्डी खेलों में प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक शिक्षण की व्यवस्था की गयी है। स्पोर्टस कालेज, सैफई में कुल 560 प्रशिक्षार्थियों की संख्या निर्धारित है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में दो और स्पोर्ट्स कॉलेज गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज, लखनऊ एवं बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर है।

सन्दर्भ