मेकाट्रॉनिक्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
उत्पादन मार्ग (प्रोडक्शन लाइन) पर लगा एक औद्योगिक रोबोट

यंत्रट्रॉनिकी या मेकाट्रॉनिक्स (mechatronics) इंजीनियरी की अन्तरविषयी विधा है जिसमें यांत्रिक इंजीनियरी, रोबोटिकी, इलेक्ट्रॉनिकी, संगणक इंजीनियरी, संचार इंजीनियरी, सिस्टम इंजीनियरी, और नियंत्रण इंजिनीयरी आदि की प्रणालियों की मिश्रित प्रणाली का अध्ययन और डिजाइन किया जाता है।[१][२] यंत्रट्रॉनिकी का उद्देश्य ऐसे प्रक्रम की डिजाइन करना है जिसमें उपरोक्त विभिन्न प्रणालिए में से अनेक प्रणालियाँ शामिल हों। आरम्भ में इसमें केवल यांत्रिक और इलेक्त्रॉनिक प्रणालियों का मिश्रण होता था , जिसके कारण इसका नाम 'यन्त्रट्रॉनिकी' (यन्त्र + इलेक्ट्रॉनिकी का सरल रूप) पड़ा। किन्तु अब तकनीकी प्रणालियाँ जटिल हो गयीं हैं, और यन्त्रट्रॉनिकी की परिभाषा के अन्तर्गत और भी प्रणालियों को शामिल कर लिया गया है।

इस आरेख में उन सभी उपप्रणालियों को दर्शाया गया है जो यन्त्रट्रॉनिकी में प्रयुक्त होतीं हैं।

सन्दर्भ