मूल निवासी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox

मूलनिवासी(Native) किसी भी देश, क्षेत्र में रह रहे वो लोग जो बहुत पहले से या उनके पूर्वज वहां पर रहकर अपना जीवन यापन करते आये हो वहां के मूलनिवासी कहलाते है। ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी के जिस हिस्से पर जो पहले से रहता आया है वो उस जगह का मूलनिवासी(native) कहलाता है। इसके लिए सरकारें भी मूलनिवास प्रमाणपत्र जारी करती है जिसको जारी करने के हर देश के अपने अलग-कानून है।