मुहम्मद अमीन अली पाशा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox मुहम्मद अमीन अली पाशा (१८१५ - १८७१) तुर्क राजनीतिज्ञ थे।
ये १८१५ ई. में कुस्तुंतुनिया में पैदा हुए। यह रलीद पाशा के शिष्य थे। लंदन में १८४१ ई. में तुर्की राजदूत रहे। पेरिस के सुलहनामें में तुर्की के प्रतिनिधि बनाकर भेजे गए। १८५६-६१ ई. तक उस्मानिया सल्तनत के मुख्य मंत्री रहे। इन्होंने बहुत सी नई बातें लागू कीं।