मुहम्मद अज़ीज़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

मुहम्मद अज़ीज़ (2 जुलाई 1954 – 27 नवम्बर 2018) भारतीय सिनेमा में पार्श्व गायक थे जिन्होंने मुख्यतः बंगाली और ओडिआ फ़िल्मों में गाने गाये। भारत के प्रसिद्ध पार्श्वगायकों में से एक थे, जिन्होंने मुख्यतः बंगाली, ओड़िया और हिन्दी फ़िल्मों में गाने गाये। साल 1984 में वो मुंबई आए। मोहम्मद अज़ीज़ ने अलग-अलग भाषाओं में 20 हजा़र से अधिक गाने गाए। मोहम्मद अज़ीज़ ने लता मंगेशकर, आशा भोंसले, कविता कृष्णमूर्ति जैसी मशहूर गायिकाओं के साथ युगल गीतों में अपनी आवाज़ दी। मोहम्मद अज़ीज़ ने हर सफल कंपोज़र के लिए गाया। अजीज ने अम्बर, मर्द, बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जु़ल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी फिल्मों में गाने गाए। पार्श्वगायक मोहम्मद अज़ीज़ ,अमिताभ बच्चन की फ़िल्म "मर्द" के टाइटल सॉन्ग "मैं हूं मर्द तांगे वाला" से रातों रात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग के सुपरस्टार बन गए. बाद में मोहम्मद अज़ीज़ ने कई फ़िल्मों के हिट गाने गाए. जैसे लाल दुपट्टा मलमल का, मैं से मीना से न साकी से जैसे सैकड़ों हिट गाने गाए हैं...

जीवन

उन्होंने ज्योति नामक बंगाली फ़िल्म से फिल्मों में पार्श्व गायन आरम्भ किया।[१] 27 नवम्बर 2018 को उनका मुम्बई में निधन हो गया।[२][३]

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:authority control