मादक द्रव्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ऐसे पदार्थ जो नशा पैदा करते हैं, मादक द्रव्य (Narcotic) कहलाते हैं।

शराब की भाँति मादक द्रव्य समाज के लिए हानिकारक होते है। उच्च वर्गों में समाज का प्रचलन है,वहां समाज के निचले तबके के लोगों में चरस,गाँजा,अफीम,कोकीन,मारफीन इत्यादि का अत्यधिक प्रचलन है। ऐसे पदार्थ को ही मादक द्रव्य कहते हैं। उच्च वर्गों के लिए कोकीन हेरोइन तथा एल.एस.डी.के प्रयोग भी प्रचलन है।।