माँ पीताम्बरा बगलामुखी मंदिर (अमलेश्वर)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

माँ पीताम्बरा बगलामुखी मन्दिर छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में स्थित एक हिन्दू मंदिर है। बगलामुखी दसमहाविद्या में आठवीं महाविद्या हैं। इन्हें पीताम्बरा भी कहते हैं। मंदिर रायपुर हवाईअड्डे से १५, रायपुर रेलवे स्टेशन से ५ और दुर्ग शहर से लगभग २५ किलोमीटर पर महादेव घाट से पाटन-दुर्ग सड़क पर स्थित है।

इस मंदिर में बगलामुखी के साथ-साथ भैरव और शिव-शक्ति की प्रतिमाएँ भी हैं। मंदिर का निर्माण पीताम्बरा पीठाधीश्वर युधिष्ठिर महाराज द्वारा १६ मई २००५ में करवाया गया था।

दीर्घा

सन्दर्भ