मनका शिल्प

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

डोलची पर की गयी मनकाकारी

मनकों को आपस में जोड़कर बनाये गये शिल्प को मनका शिल्प या 'मनका कर्म' (Beadwork) कहते हैं। यह कार्य मनकों को सुई-धागे द्वारा आपस में जोड़कर किया जाता है। मनके अनेकानेक पदार्थों की बनायी जातीं हैं और अनेकों आकार-प्रकार की होतीं हैं। मनकों का प्रयोग आभूषण अथवा सौन्दर्य प्रसाधनों के निर्माण में भी किया जाता है।