मदन कामदेव
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मदन कामदेव भारत के असम राज्य के कामरूप ज़िले में स्थित एक पुरातत्व स्थल है। इसका निर्माण 9वीं और 10वीं शताब्दी ईसवी में कामरूप के पाल राजवंश द्वारा करा गया था।[१][२]
वास्तुशास्त्र
मदन कामदेव मुख्य मंदिर है और इसके इर्दगिर्द अन्य छोटे-बड़े मंदिरों के खंडहर बिखरे हुए हैं। माना जाता है कि खुदाई से बारह अन्य मंदिर मिल सकते हैं। समीप ही देवधर ग्राम है जिसमें गोपेश्वर नामक शिव का मंदिर है। इसके पास पार्वती गुहा नामक गुफ़ा स्थित है।