मथुरा प्रसाद महतो
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
राजनेता
मथुरा प्रसाद महतो का जन्म टाटा सिजुआ 6 नो० बस्ती भैलाटांड में स्व० ऋषिकेश महतो के घर कृषक परिवार में हुआ। मथुरा प्रसाद महतो एक ऐसे समाजसेवी के रूप में जाने जाते है जो बोलते कम है करते ज्यादा है। इसका उदाहरण उनकी शिक्षण संस्थाओं को देखकर मिलता है क्योंकि राजनीतिक प्रतिद्वन्दी उन पर कई आरोप लगाते रहते है लेकिन यहां बात गौर करने की है कि जो लोग आरोप लगाते है उनलोगों ने इस क्षेत्र के बच्चों के लिये आज-तक क्या दिया? इसका एक मात्र जवाब मिलेगा की कुछ नहीं दिया। लेकिन मथुरा प्रसाद महतो के प्रयासों से आज धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह जिले में करीब 21 शिक्षण संस्थान सफलतापूर्वक चल रहे है।
वे झारखंड मुक्ति मोर्चा से झारखंड विधानसभा में भूराजस्व मंत्री भी रह चुके हैं। साथ मे अपने कुड़मी समाज के अग्र नेता के रूप में भी छाप छोड़ी है।