मणिपुरी सिनेमा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मणिपुर का सिनेमा पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख फिल्म उद्योग में से एक है जिसका प्रारम्भ वर्ष 1972 में प्रथम मणिपुरी फिल्म मताम्गी मणिपुर के साथ हुआ।[१] वर्ष 2000 में मणिपुर सरकार ने मणिपुर में हिन्दी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया तो मणिपुरी सिनेमा में वृद्धि हुई।[२][३] फीचर फिल्मों के साथ-साथ इसमें समानान्तर सिनेमा के क्षेत्र में भी कार्य हुआ है।