भारत सरकार अधिनियम १९१५

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(भारत सरकार अधिनियम, 1915 से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भारत सरकार अधिनियम 1915 यूनाइटेड किंगडम की संसद का एक अधिनियम था, जिसने ब्रिटिश भारत से संबंधित पूर्व के अधिनियमों को एक ही अधिनियम में समेकित किया। यह जुलाई 1915 में पारित हुआ और 1 जनवरी 1916 को लागू हुआ।

इस अधिनियम ने संसद के 47 पूर्व अधिनियमों को निरस्त कर दिया, जिसकी शुरुआत 1770 में पारित एक अधिनियम के साथ हुई थी, और उनकी जगह एक एकल अधिनियम लाया गया जिसमें 135 खंड और पाँच अनुसूचियाँ शामिल थीं। इसे सबसे पहले हाउस ऑफ लॉर्ड्स में पेश किया गया था, जहां इसे लॉर्ड लोरबर्न की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया था। समिति ने कई प्रावधानों को हटा दिया जो मौजूदा कानून के सरल समेकन से परे थे।[१]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. Ilbert, Sir Courtenay Peregrine. The Government of India, Third Edition, revised and updated. Clarendon Press, 1922. pp. 122-123.

बाहरी कड़ियाँ