अधिनियम
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
अधिनियम केन्द्र में संसद या राज्य में विधानसभा द्वारा पारित किसी विधान को कहते हैं। जब संसद या विधानसभा में किसी विषय को प्रस्तावित करते हैं तो उसे विधेयक या बिल कहते हैं। संसद या विधानसभा की सर्वसम्मति या सर्वाधिक मतों से पारित होने के बाद उस बिल या विधेयक को अधिनियम का दर्जा मिल जाता है।[१]
विधान के कई उद्देश्य हो सकते हैं: विनियमित करना, प्राधिकृत करना, उल्लिखित करना, प्रदान करना (धन), मंजूरी देना, अनुदान देना, घोषित करना या प्रतिबंधित करना। यह किसी गैर-विधायी अधिनियम के विपरीत हो सकता है जिसमें विधायी अधिनियम के तहत एक कार्यकारी या प्रशासनिक निकाय द्वारा या एक विधायी अधिनियम को लागू करने के लिए अपनाया जाता है।[२]
इन्हें भी देखें
- अधिनियमन खंड: अधिनियम का शीर्षक जिसपर लिखा रहता है की यह विधान किस अधिकार से पारित किया जा रहा है
- विधेयक
- संसदीय प्रस्ताव
- संसदीय प्रक्रिया
सन्दर्भ
- ↑ See Article 289(3) of the Treaty on the Functioning of the European Union
- ↑ साँचा:cite journal