भारत में खुदरा व्यवसाय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर की दुकान एक खुदरा व्यापर है और यह एक छोटा सा रोजगार  है  जिसे  इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी रखने वाले तकनीशियन आतम निर्भर हो कर करते है जिसमे वह छोटा छोटा इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान ला कर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को रिपेयर कर लेते है डिस्प्ले लाइट, मूविंग डिस्प्ले,CD प्लेयर, डीवीडी प्लेयर, वीसीआर,Cassate प्लेयर, ऑडियो एम्पलीफायर,लॉउन्ड स्पीकर, फम रेडियो, रेडियो,म्यूजिक सिस्टम, ब्लू टूथ ऑडियो एम्पलीफायर और कुछ छोटा छोटा सामान ला कर क्रय और विक्रय भी कर देते है जैसे रिमोट टी.व् के सेल , रिमोट कण्ट्रोल, सेटअप बॉक्स,डिश टीवी, एंटेना , सिग्नल केबल  बच्चो के इलेक्ट्रॉनिक्स खिलोने, विडिओ गेम,LED लैंप, इत्यादि यह तकनीशियन कार्य कुशलता मे निपुण होते है और मन लगा कर काम को करते है छोटे छोटे पुर्जे को जोड़ कर एक ख़राब मशीन को चला लेते है जिसमे इन कारीगरों को बहुत खुशी मिलती है और लोगो भी इनका बहुत मान समान करते है इलेक्ट्रॉनिक्स का काम बहुत ही मेहनत का होता है और उसके कलपुर्जे भी बहुत कीमती होते है उन पुर्जो को वह कारीगर तब ही खरीदते है जब उन को जरुरत पड़ती है यह छोटा सा काम ग्रामीण सतर पर भी किआ जाता है इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप का काम शुरू करने के लिए तकनिकी ज्ञानं और टूल्स और एक दुकान करने ले लिए एक जगह और बिजली का मीटर और टेबल कुर्सी जो की बेसिक जरुरत होती है और छोटा सा व्यपार किआ जा सकता है