भारतीय विमानन अकादमी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
भारतीय विमानन अकादमी
नियामार
आई. ए. ए
संस्था अवलोकन
स्थापना २२ जुलाई, २०१०
अधिकार क्षेत्र विमानन क्षेत्र एवं विमानन सुरक्षा में शिक्षा
मुख्यालय वसंत कुंज, नई दिल्ली
कर्मचारी ३५
संस्था कार्यपालक डॉ गुरु प्रसाद महापात्र, अध्यक्ष
मातृ संस्था नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार
वेबसाइट
http://www.iaa.edu.in

भारतीय विमानन अकादमी ((अंग्रेज़ी) इण्डियन एविएशन एकेडमी), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) एवं नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के संयुक्त प्रयास से २२ जुलाई २०१० को पूर्व नाम राष्ट्रीय विमानन प्रबन्धन एवं अनुसन्धान संस्थान (NIAMAR) नाम से स्थापित हुआ था। संस्थान विमानन प्रबंधन के क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रदान करता है।[१]

इतिहास

वर्ष १९८६ में तत्कालीन विमानन प्रबंधन संस्थान का आरंभ इन्दिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र के निकट पैटरसन फार्म से हुआ था। यह संस्थान वर्ष १९८८ में अपने पूर्व परिसर में स्थापित हुआ। संस्थान के नए भवन का उद्घाटन दिसम्बर, १९८८ में महासचिव, अन्तर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन द्वारा किया गया था। इस संस्थान का पुनर्नामकरण वर्ष १९९७ में राष्ट्रीय विमानन प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (निआमार) के रूप में किया गया और वर्ष २०१० तक इसी नाम से यह संस्थान क्रियाशील रहा ।[१]


पाठ्यक्रम

अकादमी द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं:

  1. हवाई अड्डे के संचालन
  2. हवाई अड्डे इंजीनियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)
  3. सूचना प्रौद्योगिकी
  4. परियोजना प्रबंधन
  5. हवाई अड्डे के वित्त
  6. हवाई अड्डे के प्रबंधन के वाणिज्यिक पहलुओं
  7. मानव संसाधन प्रबंधन
  8. कार्यालय प्रबंध कार्गो प्रबंधन
  9. अंतर्राष्ट्रीय विमानन कानून
  10. कार्गो प्रबंधन
  11. खतरनाक सामान विनियम
  12. उड्डयन सुरक्षा और विनियमन
  13. पर्यावरण चिंताएं
  14. विमानन सुरक्षा (AVSEC) प्रशिक्षण


अकादमी खतरनाक सामान विनियमों पर पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ (आईएटीए) से मान्यता प्राप्त है। अकादमी भी मूल कार्गो परिचयात्मक पाठ्य्क्रम के लिए अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र है। "हवाई अड्डे के ऑपरेशन मैनेजमेंट 'और' यात्रा और पर्यटन प्रशिक्षण कार्यक्रम 'के रूप में आईएटीए का अनुमोदन भी अकादमी को प्राप्त है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी सूत्र