भारतीय उद्यमिता संस्थान, गुवाहाटी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox भारतीय उद्यमिता संस्थान (Institute of Entrepreneurship (IIE)) भारत के असम राज्य के गुवाहाटी में स्थित भारत सरकार का एक स्वयंशासी संस्थान है। है। इसकी स्थापना १९९३ में हुई थी। इसका लक्ष्य उद्यमिता पर ध्यान देते लघु उद्योग क्षेत्र में प्रशिक्षण, गवेषणा और परामर्श देना है। संस्थान ने सन् 1994 के अप्रैल महीने से असम सरकार, पूर्वोत्तर परिषद, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और सिडवी को अन्य साझेदारियों के रूप में लेकर अपना कार्यकलाप प्रारंभ किया।
यह संस्थान वशिष्ठ चरियाली, लालमाटी 37 राष्ट्रीय राजमार्ग में अवस्थित है। यह संस्थान दिसपुर राजधानी परिसर से 5 किलोमीटर, रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर और एल.जी.बी.आई. विमान पत्तन से 30 किलोमीटर दूर है।