भविष्यवाणी (प्रोफेसी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox किसी मसीहा (प्रोफेट) को जो सन्देश मिलते हैं उन्हे वह दूसरों को बताता है। इसे ही भविष्यवाणी या 'प्रोफेसी' (Prophecy) कहते हैं। ऐसे सन्देशों के अन्तर्गत दैवी प्रेरणा (divine inspiration), अर्थ समझाना (interpretation), या आने वाली घटनाओ को पहले ही बता देना आदि आते हैं। इस प्रक्रिया में प्रोफेट की तरफ से भी दैवी स्रोत से कुछ पूछा या शंका अभिव्यक्त की जाती है।

विश्व के विभिन्न मजहबों (धर्मो) एवं सम्प्रदायों में भांति-भांति की भविष्यवाणियाँ देखने को मिलती हैं। यह शब्द विश्व के दो प्रमुख मजहबों - इसाइयत और इस्लाम में प्रमुखता से प्रयुक्त हुआ है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ