भगवंत मान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
भगवंत मान
चित्र:Bhagwant Mann Lok Sabha.jpg

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
16 मार्च 2022
पूर्वा धिकारी चरणजीत सिंह चन्नी

पद बहाल
16 मई 2014 – 15 मार्च 2022
पूर्वा धिकारी विजय इंदर सिंगला
चुनाव-क्षेत्र संगरूर

जन्म साँचा:br separated entries
जन्म का नाम जुगनू,(भंता)
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी साँचा:small
अन्य राजनीतिक
संबद्धताऐं
पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब साँचा:small
पेशा राजनेता, समाज सेवी, हास्य कलाकार, गायक, अभिनेता
धर्म जट्ट सिख
साँचा:center

भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री एवं एक प्रसिद्ध व्यंगकार एवं राजनेता हैं। वे पंजाब के ही संगरूर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सत्रहवीं लोकसभा के निर्वाचित सदस्य रह चुके हैं। इसके पूर्व वे सोलहवीं लोकसभा में भी इसी क्षेत्र से २०१४ के चुनाव में चुने गए थे। वे आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल की पार्टी पंजाब पीपल्स पार्टी से की, लेकिन बाद में मनप्रीत काँग्रेस में शामिल हो गए तथा भगवंत आम आदमी पार्टी में आ गए।

जीवन

भगवंत का जन्म पंजाब के संगरूर जिले के सतौज गांव में हुआ था । इनके पिता एक अध्यापक थे । भगवंत मान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा चीमा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी। भगवंत मान ने सुनाम के शहीद उधम सिंह महा विध्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।

कमेडियन सफ़र

  • 1992--गोबी दीऐ कँचीऐ वपारने
  • 1993 -- कुल्फी गरमा -गरम
  • 1994---- मिठियां मिर्चा
  • 1994  ---बोल मदारी बोल
  • 1994--- कोको दे बच्चे
  • मम्मी डैडी मुर्दाबाद
  • 1995 ---पंज दुनी वीह
  • 1995-- दक्का स्टार्ट
  • 1995 ---जगदे रहो
  • 1996 ---कुर्सी रानी
  • 1997 ---खारियां-खारियां
  • 1997 --रुकावट का खेद है
  • 1998 ---गुस्ताखी माफ़ी
  • 1999---- लल्लू करे क्वालियाँ
  • 2000 ---भगवंत मान 420
  • 2000--- सद्दी बिली शानू मियां
  • 2001--- भगवंत मान हाज़िर हो
  • 2001-- भगवंत मान नॉन-स्टॉप
  • 2002 ---भगवंत मान फुल स्पीड
  • 2003 ---सावधान! अगला भगवान
  • 2004 --का मैंने झूठ बोला
  • 2005 --भगवंत मान मोस्ट वांटेड
  • 2007 --हासो-हासओ
  • 2009 --जस्ट लाफ बाकी माफ
  • 2013-- कुल्फी हॉट हॉट 2
  • 2014-- पॉलीवुड में पुलिस
  • 2015--- 22जी तुस्सी घेंट हो

फ़िल्मी सफ़र

  • 1994 तबाही
  • 1995 नैन प्रीतो दे
  • 1996 सुखा
  • 1998 "मैं माँ पंजाब दी"
  • 2001 सिकंदरा
  • 2007 अपना
  • 2010 एकम - मिट्टी का बेटा
  • 2010 सुखमनी - जीवन के लिए आशा
  • 2011 हीरो हिटलर इन लव
  • 2014 मोगा से मेलबर्न वाया चंडीगढ़