ब्रुसेला
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox ब्रुसेला (Brucella) एक जीवाणु (बैक्टीरिया) है जिसकी खोज डेविड ब्रूस (1855-1931) ने की थी। ये जीवाणु छोटे (0.5 से 0.7 x 0.6 - 1.5 माइक्रान) आकार के परजीवी हैं। इस जीवाणु के कारण 'ब्रुसेलोसिस' (Brucellosis) नामक रोग होता है।