ब्राह्मी
(ब्राह्मी जड़ी बूटी से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
ब्राह्मी (वानस्पतिक नाम : Bacopa monnieri) का एक औषधीय पौधा है जो भूमि पर फैलकर बड़ा होता है। इसके तने और पत्तियाँ मुलामय, गूदेदार और फूल सफेद होते है। यह पौधा नम स्थानों में पाया जाता है, तथा मुख्यत: भारत ही इसकी उपज भूमि है। इसे भारत वर्ष में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे हिन्दी में सफेद चमनी, संस्कृत में सौम्यलता, मलयालम में वर्ण, नीरब्राम्ही, मराठी में घोल, गुजराती में जल ब्राह्मी, जल नेवरी आदि तथा इसका वैज्ञानिक नाम बाकोपा मोनिएरी है।
यह पूर्ण रूपेण औषधीय पौधा है। यह औषधि नाडि़यों के लिये पौष्टिक होती है। कब्ज को दूर करती है। इसके पत्ते के रस को पेट्रोल के साथ मिलाकर लगाने से गठिया दूर करती है। ब्राह्मी में रक्त शुद्ध करने के गुण भी पाये जाते है। यह हृदय के लिये भी पौष्टिक होता है।
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
- मस्तिष्क को सुकून भी देती है ब्राह्मी
- ब्राह्मी (अखिल विश्व गायत्री परिवार)
- Bacopa monnieri List of Chemicals (Dr. Duke's Databases)
- Brahmi (Bacopa monnieri) By Pankaj Oudhia
- Bacopa by Pharmasave. Includes a number of medical references.