बोरॉन ट्राईऑक्साइड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:chembox बोरॉन ट्राईऑक्साइड बोरॉन के ऑक्साइड होते हैं।

विधि

बोरॉन ट्राईऑक्साइड का निर्माण बोरेक्स और सल्फ्यूरिक अम्ल को 750 °C के तापमान पर गर्म होने पर सोडियम सल्फेट से बोरॉन ऑक्साइड की परत निकलती है। इसे अलग कर ठंडा करने पर इसमें 96-97 % शुद्धता होती है।[१]

इसके अन्य विधि है जिसमें बोरिक अम्ल को 300 °C से अधिक तापमान में गर्म करते हैं। इससे यह अम्ल 170 °C में अपघटित होकर भाप और मेटाबोरिक अम्ल में बदल जाता है। जब यह 300 °C तक पहुँच जाता है तो इसमें अधिक भाप निकलने लगता है और बोरॉन ट्राईऑक्साइड का निर्माण होता है। इसकी रासायनिक अभिक्रिया इस प्रकार से है:

H3BO3 → HBO2 + H2O
2 HBO2 → B2O3 + H2O

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ