बोकारो विमानक्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox

बोकारो विमानक्षेत्र एक निजी विमानक्षेत्र है। यह झारखंड राज्य के बोकारो शहर में स्थित है। फिलहाल यहाँ कोई विमान सेवा नहीं है परंतु 2010 में एअर डेक्कन ने बोकारो-कोलकाता विमान सेवा शुरू करने की कोशिश कि मगर सेवाएँ शुरू नहीं हुई।.[१] फिलहाल यहाँ से सिर्फ बोकारो स्टील प्लांट आने-जाने वाले वी.आई.पी ही इस्तेमाल करते हैं।

विस्तार

2013 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नें एक रिपोर्ट जमा कि जिसमे रनवे कि लंबाई को 700 फीट बढ़ाकर 6000 फीट करना था जिससे बाड़े विमान भी यहाँ से आ-जा सकते।[२]

सन्दर्भ

साँचा:reflist