बैकुण्ठ शुक्ल
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
बैकुण्ठ शुक्ल (15 मई 1907 – 14 मई 1934) भारत के एक राष्ट्रवादी एवं क्रांतिकारी थे। वे योगेन्द्र शुक्ल के भतीजे थे जो हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे। बैकुण्ठ शुक्ल ने फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी थी क्योंकि वह अंग्रेज सरकार का मुखवीर था। इसके लिए उन्हें फाँसी की सजा दी गयी थी।