बेघर युवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
न्यूयॉर्क में वर्ष १८९० में सोते हुये बेघर बच्चे। चित्र जैकब रीस ने बनाया।.

बेघर युवा (Youth homelessness) विकासशील देशों और विभिन्न विकसित देशों का एक वैश्विक सार्थक सामाजिक मुद्दा है। विकासशील देशों में इसपर शोध और अध्ययन मुख्यतः "पथ शिशुओं" पर केन्द्रित होता है जबकि विकसित देशों में यह अध्ययन उन युवाओं पर केन्द्रित रहता है जो घरेलू सम्बंधों के टुटने अथवा अन्य किन्हीं कारणों से बेघर हुये लोगों पर केन्द्रित रहता है।[१] यहाँ पर पथ शिशु शब्द अंग्रेज़ी शब्द स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए प्रयुक्त किया गया है जिसमें रास्तों में काम करने वाले बालक भी शामिल हैं।[२]

बेघर युवाओं की परिभाषा क्षेत्र के अनुरूप परिवर्तित होती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेघर युवा २१ वर्ष से कम आयु के उन लोगों के लिए प्रयुक्त शब्द है जो अपने किसी परिचित के साथ सुरक्षित नहीं रहते और उनके पास निवास का कोई वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध नहीं होता।[३] ऑस्ट्रेलिया में बेघर की तीन श्रेणियाँ हैं जिनमें एक आपातकालीन आश्रय से दूसरे में जाने वाले अथवा अपने किसी दोस्त के घर आश्रय लेने वाले और इसी तरह से न्यूनतम सामुदायिक मानकों से कम स्तर के आवास में रहने भी शामिल हैं।[४]

स्वास्थ्य को खतरा

बेघर युवाओं में असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने अथवा नशे की आदत पड़ने का खतरा बन जाता है। इस तरह के खतरे उन युवाओं में बढ़ने की अधिक सम्भावना है जो एक स्थायी जीवन व्यापन नहीं करते।[५]

सन्दर्भ

साँचा:reflist

  1. स्टीफेंसन, स्वेतलाना. "Street children in Moscow: using and creating social capital" (PDF). द सोशियोलोजिकल रिव्यू. 49: 530–547. Archived from the original (PDF) on 20 अक्तूबर 2016. Retrieved 6 जनवरी 2020. {{cite journal}}: Check date values in: |access-date= and |archive-date= (help)
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. साँचा:cite web
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. सोलोरियो, एम॰ रोजा; मिलबर्न, नोरवीता जी॰; रोथेरम-बोरुस, मेरी जेन; हिंगिस, चन्द्रा; गेलबर्ग, लिलियन (मार्च २००६). "Predictors of Sexually Transmitted Infection Testing Among Sexually Active Homeless Youth". एडस एंड बिहेवियर. 10 (2): 179–184. doi:10.1007/s10461-005-9044-8. ISSN 1090-7165. PMC 2953371. PMID 16479414. {{cite journal}}: Check date values in: |date= (help)