बीरोंखाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बीरोंखाल (Bironkhal) उत्तराखंड का एक छोटा सा बाजारी चेत्र है जो की पौड़ी गढ़वाल जिले के अंतर्गत आता है बीरोंखाल अपने आप में एक प्रसिद्ध और जानी-मानी जगह है क्योंकि यह एक कई ग्राम सभाओं का ब्लॉक भी है छोटे से क्षेत्र में फैला यह स्थल हमेशा व्यस्त और चहल-पहल रहता है पौड़ी गढ़वाल के 16 ब्लॉक में से एक बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत कुल 267 गांव आते हैं जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो 2011 की जनगणना के अनुसार ब्लाक में कुल 40915 लोग निवास करते हैं चारों तरफ पर्वतों की श्रृंखला और बीच में बसा बीरोंखाल प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है| [१]

साँचा:if empty
Bironkhal
{{{type}}}
साँचा:location map
निर्देशांक: साँचा:coord
देशसाँचा:flag/core
प्रान्तउत्तराखण्ड
ज़िलापौड़ी गढ़वाल ज़िला
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, गढ़वाली
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
वेबसाइटpauri.nic.in

साँचा:template other

जलवायु

बीरोंखाल के मौसम के की जाए तो बता दें कि यहां का मौसम जलवायु के अनुकूल बना रहता है बीरोंखाल एक पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर गर्मी के मुकाबले ठंड ज्यादा पड़ती है वर्ष का जो जुलाई महीना सबसे गर्म महा होता है जिसमें यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है चारों तरफ पेड़ पौधे होने के कारण ठंडी हवाएं चलती रहती है जिससे गर्मी से बचा जाता है वही बात करें सर्दियों के मौसम की तो यहां पर ठंड का कहर अक्टूबर से मार्च तक बना रहता है इसमें कभी-कभी यहां का तापमान माइनस में भी चला जाता है और स्थानीय लोगों को बर्फ का सामना भी करना पड़ता है हड्डियों में यहां का तापमान हमेशा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता है वही बात करें बरसात के मौसम की तो जुलाई से सितंबर तक यहां पर खूब वर्षा होती है और कभी कभी देखा गया है कि यहां पर जो बरसात होती है वह लगभग 10 दिन तक भी बनी रहती है

बीरोंखाल बाजार

बीरोंखाल बाजार भी एक अपने आप में देखने लायक जगह हैं मुख्य रूप से यह एक बाजार है जहां आपको सभी प्रकार के दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजें मिल जाएगी घूमने की दृष्टि से देखें तो आसपास का वातावरण काफी अच्छा और देखने लायक हैं बाजा के अंदर ही आपको कई प्रकार के तरह-तरह के दुकाने मिल जाएगी वही देखे तो एक ब्लॉक होने के कारण बाजार की रूपरेखा काफी अच्छी है ब्लॉक का व्यू काफी सुंदर और सजावटी है साथ ही यहां पर आपको तीलू रौतेली की एक प्रतिमा भी देखने को मिलेगी जो हाथ में तलवार लिए घोड़े पर सवार होकर हमेशा अपने कर्तव्य और साहस को प्रकट करती है| [२]

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।