बिर बाबा हिन्दू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बिर बाबा हिन्दू (तुर्कीयाई: Bir Baba Hindu, एक हिन्दू पिता) 2016 में बनी तुर्कीयाई भाषा की एक कॉमेडी फ़िल्म है। मुख्य भूमिकाओं में तुर्क अभिनेता सरमियन मिदयत और मिस एअर्थ 2010 का ख़िताब जीतने वाली भारतीय अभिनेत्री निकोल फ़रिया हैं। फ़िल्म की बॉक्स ऑफ़िस संप्राप्ति 8.350.355 TL थी।[१]

कथानक

फ़ादिल नाम का एक निर्दयी माफ़िया मुखिया, एक दिन भारतीय योगगुरू गुन्धी से प्यार हो जाता है। फ़ादिल की हवेली में योग प्रशिक्षण देने के दौरान गुन्धी का अपहरण किया जाता है। फ़ादिल तब अपनी बेटी के छोड़कर, अपने सबसे अच्छे दोस्त हुलसी को अपने साथ लेकर भारत के सफ़र पर निकलता हैं। यह फ़िल्म भारत में कुन्धी को बचाने के लिए फ़ादिल के नए अनुभवों को दर्शाता है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

इन्हें भी देखें

साँचा:asbox