बाड़
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
बाड़ (fence) ऐसा निर्मित ढांचा होता है जो किसी क्षेत्र को घेरकर बन्द कर, विशेषकर किसी घर या अन्य भवन से बाहर किसी इलाके में। इसे आमतौर पर खम्बों से बनाया जाता है, जिनके बीच में तार, फट्टे, जाल, सलाखें या अन्य रुकावटें लगाई जाती हैं।[१] बाड़ और दीवार में यह अंतर होता है कि बाड़ में उसके पूरे विस्तार पर एक पक्की बुनियाद नहीं बनी होती है और स्थिरता प्रदान करने के लिए उसके केवल कुछ ही स्थानों पर (मसलन खम्बों के लिए) ही कोई भाग धरती में अंदर धंसा हुआ होता है।[२]