बलवन्त सिंह मेहता
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
बलवन्त सिंह मेहता (8 फरवरी 1900 - 2003) राजस्थान के उदयपुर में जन्मे एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। वे सन 1915 से राजनीतिक जागृति के प्रेरक तथा प्रताप सभा के संचालक भी रहे। सन् 1938 में प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष रहे। भारत छोड़ो आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी के बाद संविधान सभा के सदस्य चुने गए। भारत सेवक समाज की अध्यक्षता की और 1943 में उदयुपर में वनवासी छात्रावास की स्थापना की।