बर्नूली असमिका
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
वास्तविक विश्लेषण में बर्नूली असमिका (Bernoulli's inequality) निम्नलिखित है-
यदि घातांक r कोई सम संख्या हो तो यह असमिका सभी वास्तविक संख्याओं x के लिये सही है।
इस असमिका का सही-सही रूप (strict version) यह है-
- सभी पूर्णांक r ≥ 2 तथा सभी वास्तविक संख्या x ≥ −1 तथा x ≠ 0 के लिये,
- <math>(1 + x)^r > 1 + rx\!</math>
बर्नूली की असमिका का उपयोग प्रायः अन्य असमिकाओं को सिद्ध करते समय एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में होता है। स्वयं इस असमिका को गणितीय आगमन (mathematical induction) की सहायता से सिद्ध किया जा सकता है।