बनाफर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
बनाफर भारत में अहीर व राजपूत मूल की उपजाति/गोत्र है।[१]
आल्ह-खण्ड काव्योंके अनुसार आल्हा और ऊदल १२वीं सदी के महान सेनापति थे जिनको इसी गोत्र का माना जाता है। धर्मिक विषयों के प्रोफेसर एल्फर्ड जॉन हिल्टेबीटल के अनुसार ऊदल की जाति स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है क्योंकि उनकी पृष्ठभुमि मिश्रित है।[२] काव्य में उल्लिखित सामग्री के अनुसार आल्हा और ऊदल मध्यकालीन समय के बहादूर योद्धा थे।[३]