बटियागढ़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

यह दमोह ज़िला का एक नगर व तहसील है।बटियागढ़ एक बहुत ही प्रगतिशील तहसील है यहां दिन व दिन प्रगति होती जा रही बटियागढ़ में लवली पार्क जैसा भव्य स्टेडियम का निर्माण भी हो चुका है। बटियागढ़ में पड़ने लिखने के कई साधन मौजूद है। यहां दो कालेज है। जो कि उच्च शिक्षा प्रदान कराते है। बटियागढ़ में बहुत ही सुंदर जिम है। जहाँ आप अपने शरीर को शुडोल तंदुरुस्त बना शकते है। बटियागढ़ एक आदर्श ग्राम की तरह है। यहां परीक्षाओ में किसी भी प्रकार की नकल नही की जाती है। यहां बहुत ही सुंदर जुड़ी नदी के किनारे शिव मंदिर एक बहुत ही मनोरम तीर्थस्थल है बटियागढ़ मे श्रद्धालुओं सभी धर्मप्रेमी बंधुओं के लिए बहुत से तीर्थस्थल हैं जैसे हरसिद्धि मंदिर बहुत ही सुंदर जगह है ,विन्ध्यवासिनी, राम मंदिर और भी बहुत से तीर्थस्थल है बटियागढ़ पथरिया विधानसभा की सबसे बड़ी तहसील है बटियागढ़ का इतिहास बहुत प्राचीन रहा है।यहाँ मुख्यतः हिंदू , मुस्लिम और जैन धर्म निवास करते हैं। यहाँ पर मुख्यतः ठेठ बुंदेली बोली जाती है।यहाँ कई दर्शनीय स्थल हैं जैसे-:

  • हरसिध्दी मंदिर
  • चंडी माता मंदिर
  • सिद्ध बाबा की गुफा
  • मस्जिद