फैराडे कप
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
फैराडे कप (Faraday cup) किसी धातु से निर्मित सुचालक कप होता है जिसे निर्वात में आवेशित कणों को एकत्र करने हेतु प्रयोग में लाया जाता है। इन आवेशों के कप में गिरने के फलस्वरूप जो धारा उत्पन्न होती है उसे मापकर उससे इस कप में गिरे आवेशों (ऑयन या इलेक्ट्रानों) की संख्या ज्ञात की जा सकती है। इसका नाम माइकल फैराडे के नाम पर पड़ा है।