फाल्गुन शुक्ल द्वादशी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

फाल्गुन शुक्ल द्वादशी भारतीय पंचांग [१] के अनुसार बारहवें माह की बारहवी तिथि है, वर्षान्त में अभी १८ तिथियाँ अवशिष्ट हैं।

पर्व एवं उत्सव

जय श्री श्याम महाभारत के युद्ध के पूर्व इस दिन (फाल्गुन शुक्ला द्वादशी) पांडु पुत्र भीम के पौत्र वीर बर्बरीक ने श्री कृष्ण को अपना शीश दान में दिया था जिसके साहस और वीरता को देख कर श्री कृष्ण ने वीर बर्बरीक जी को अपना नाम "श्याम" दे दिया, और कलयुग में अपनी सारी शक्तियां उन्हें वरदान स्वरूप दे दी, कलयुग में राजस्थान की खाटू नाम के गांव में एक गाय अपने आप एक स्थान पर रोज़ चली जाती थी और उसका मालिक को दूध नही मिल पाता था, एक दिन उस मालिक ने उसका पीछा किया और उसने देखा कि गाय अपने आप उस स्थान पे दूध दे रही है और सारा दूध जमीन के नीचे जा रहा है,राजा द्वारा वहाँ की खुदाई होने पर पता चला वहाँ पर एक शालिग्राम रूपी शीश है,जिसने स्वयं अपने आप को वीर बर्बरीक और कलयुग के श्याम बाबा बताया। इस दिन समस्त श्याम प्रेमी फाल्गुन उत्सव मनाकर अपने बाबा श्याम के सृष्टि के कल्याण के लिए दिए इस बलिदान की और वर्तमान में सृष्टि के कल्याण की कामना करते। जय श्री श्याम!

जन्म

निधन

इन्हें भी देखें

बाह्य कड़ीयाँ

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।