प्रौद्योगिकी प्रबन्धन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
प्रौद्योगिकी प्रबन्धन (Technology management) से आशय प्रबन्धन के उन विधाओं (disciplines) और कार्यों से है जिनकी सहायता से संगठन अपने प्रौद्योगिकी-सम्बन्धी आधारभूत बातों का प्रबन्धन करते हैं ताकि अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बढ़क बनाए रख सकें।
प्रौद्योगिकी के प्रबन्धन के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कुछ कॉन्सेप्ट ये हैं-
- प्रौद्योगिकी रणनीति (technology strategy) -- किसी संगठन में प्रौद्योगिकी की क्या भूमिका है।
- प्रौद्योगिकी का पूर्वानुमान (technology forecasting)
- प्रौद्योगिकी पथचित्र (रोडमैप)
- प्रौद्योगिकी परियोजना पोर्टफोलियो
किसी संगठन के अन्दर प्रौद्योगिकी के प्रबन्धन कार्य की भूमिका यह समझने में है कि कोई प्रौद्योगिकी उस संगठन के लिए कितना महत्व रखती है।