प्रो-50 चैम्पियनशिप 2020

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
प्रो-50 चैम्पियनशिप 2020
दिनांक 4 फरवरी 2020 –
प्रशासक जिम्बाब्वे क्रिकेट
क्रिकेट प्रारूप लिस्ट ए क्रिकेट
टूर्नामेण्ट प्रारूप राउंड-रॉबिन और फाइनल
प्रतिभागी 5
2018–19 (पूर्व)
साँचा:navbar

2019-20 प्रो50 चैम्पियनशिप प्रो-50 चैम्पियनशिप का अठारहवां संस्करण था, लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट जो ज़िम्बाब्वे में खेला गया था।[१] इसकी शुरुआत 4 फरवरी 2020 को हुई, जिसमें पांच टीमों ने हिस्सा लिया।[२][३] मैशोनलैंड ईगल्स गत विजेता थे।[४]

18 मार्च 2020 को, ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने कोविड-19 महामारी के कारण देश में क्रिकेट के सभी रूपों को निलंबित कर दिया।[५] 4 मई 2020 को, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने महामारी के कारण टूर्नामेंट को रद्द कर दिया, जिसमें कोई विजेता घोषित नहीं किया गया था।[६][७]

सन्दर्भ