प्रसेनजित

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

यह कौशल राज का पुत्र था ।कौशल देवी इसकी बहन थी,जिसका विवाह मगध शासक बिंबिसार के साथ हुआ था ।भरहुत स्तूप सेे एक बुद्ध मूर्ति पर उत्कीर्ण लेख प्रसेनजित और महात्मा बुद्ध की समकालीनता प्रदर्शित करता है। इसने काशी को जीतकर अपनेे राज्य का विस्तार किया था ।मगध नरेश बिंबिसार केेे पुत्र अजातशत्रु( जो वैशाली नरेश चेतक की पुत्री चेेेल्लना व बिंबिसार से उत्पन्न था) से युद्ध हुआ जिसमें प्रसेनजित पराजित हुआ और अजातशत्रु ने काशी का प्रदेश पुन प्राप्त किया और प्रसेनजित नेे अपनी पुत्री वाजिरा का विवाह अजातशत्रु सेे किया।