प्रवेशद्वार:हिमाचल प्रदेश/चयनित जीवनी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Bondandi.jpg
रस्किन बांड

रस्किन बांड भारतीय लेखक हैं. इनका जन्म 19 मई 1934 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ था.बचपन में ही इनके पिता की मृत्यु मलेरिया से हो गई, तत्पश्चात इनकी परवरिश शिमला, जामनगर, मसूरी, देहरादून तथा लंडन में हुई. इनकी रचनाओं में हिमालय की गोंद में बसे छोटे शहरों के जन-जीवन की छाप स्पष्ट है. 21 वर्ष की उम्र में ही इनका पहला उपन्यास द रूम औन रूफ (The Room on Roof) प्रकाशित हुआ. इसमें इनके और इनके मित्र के देहरा में रहते हुए बिताए गए अनुभवों का लेखा है. भारतीय लेखकों में ये एक जाने माने हस्ती हैं. उपन्यास तथा बच्चों के साहित्य के क्षेत्र में ये एक मशहूर नाम है. 1999 में भारत सरकार ने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदानों के निए पद्म श्री से सम्मानित किया. आज-कल वे अपने परिवार के साथ देहरादून जिला में रहते है. [पूरा पढ़ें]