प्रवेशद्वार:हाल की घटनाएँ/घटनाएँ/जुलाई २०१०
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
- १२ जुलाई - श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के पीएसएलवी सी-१५ अंतरिक्ष यान ने प्रक्षेपित होने के बाद रिमोट सेंसिग उपग्रह काटरेसेट-२ बी समेत पांच उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
- १२ जुलाई - फीफा विश्व कप फुटबॉल २०१० में स्पेन ने हॉलैंड को हराकर विश्व जीत लिया है। स्पेन प्रथम बार इस कप का विजेता बना है।
- ११ जुलाई - तीन बार चैम्पियन रह चुके जर्मनी ने फीफा विश्व कप फुटबॉल २०१० में उरुग्वे को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है ।
- ११ जुलाई - जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने भीड़ को उकसाने के आरोप में ३० लोगों को गिरफ्तार किया ।
- ११ जुलाई - राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा अफज़ल गुरु को लेकर कांग्रेस के विरुद्ध प्रयोग किए गए शब्दों के लिए उनकी निंदा करते हुए कहा कि गडकरी ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है ।
- १० जुलाई - पंजाब और हरियाणा में बाढ़ का पानी नए इलाकों में घूसने से "हालात चिंताजनक हो गए हैं ।