प्रवेशद्वार:दिल्ली/चयनित पर्यटन स्थल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
Qminar.jpg

कुतुब मीनार विश्व की सर्वोच्च ईंट निर्मित इमारत है, और भारतीय इस्लामी स्थापत्यकला का अनूठा और विशेष नमूना है. यह अट्टालिका भारत के दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित है. कुतुब मीनार अपने कुतुब परिसर सहित युनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित है.

कुतुब मीनार ७२.५ मीटर (२३७.८६ फीट) ऊँची है, और इसमें ऊपर जाने के लिये 379 सीढियां हैं. इसके आधार पर व्यास 14.3 मी चौडा़ है, जो ऊपर जाकर शिखर पर २.७५ मीटर (९.०२ फीट) मीटर हो जाता है. इसको घेरे हुए, अहाते में भारतीय कला के कई उत्कृष्ट उदाहरण मिलेंगे, जो इसके निर्माण काल सन 1193 या पूर्व के भी हैं. एक दूसरी मीनार निर्माण की भी योजना थी, जो कि इस मीनार से दुगुनी ऊंची बननी निश्चित की गयी थी, परंतु इसका निर्माण 12 मीटर पर ही आकस्मिक कारणों से रुक गया.[पूरा पढ़ें]