प्रवेशद्वार:तमिल नाडु/Intro
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
तमिलनाडु (तमिल: தமிழ்நாடு सहायता·सूचना) भारत का एक राज्य है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है । तमिलनाडु के अन्य महत्त्वपूर्ण शहर मदुरै, त्रिचि, कोयम्बतूर, सलेम, तिरूनेलवेली । इसके पड़ोसी राज्य आँध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल है । तमिलनाडु में बोली जानेवाली भाषा तमिल है । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि और राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला हैं ।
ब्रिटिश शाशनकाल में यह प्रांत मद्रास प्रेसिडेंसी का हिस्सा था । आजादी के बाद मद्रास प्रेसिडेंसी को विभिन्न हिस्सों में बांट दिया गया, जिसका परिणाम मद्रास तथा अन्य राज्यों में हुआ । 1968 में मद्रास प्रांत का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया । तमिलनाडु शब्द तमिळ भाषा के तमिल तथा नाडु (நாடு) यानि घर या वासस्थान, से मिलकर बना है जिसका अर्थ तमिलों का घर या तमिलों का देश होता है ।