प्रवेशद्वार:छत्तीसगढ़/चयनित पर्यटन स्थल/पुरालेख 1
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सरगुजा भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का एक जिला है ।जिले का मुख्यालय अम्बिकापुर है ।भारत देश के छत्तीसगढ राज्य के उत्तर-पुर्व भाग में आदिवासी बहुल जिला सरगुजा स्थित है। इस जिले के उत्तर में उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा है, जबकी पूर्व में झारखंड राज्य है। जिले के दक्षिणी क्षेत्र में छत्तीसगढ का रायगढ, कोरबा एवं जशपुर जिला है, जबकी इसके पश्चिम में कोरिया जिला है। यहां दर्शनीय स्थल, चेन्द्रा ग्राम रकसगण्डा जल प्रपात, भेडिया पत्थर जल प्रपात, बेनगंगा जल प्रपात, सेदम जल प्रपात, मैनपाट, ठिनठिनी पत्थर , कैलाश गुफा, तातापानी, सारासौर, रामगढ,लक्ष्मणगढ, अर्जुनगढ, , डिपाडीह, महेशपुर, महामाया मन्दिर, पारदेश्वर शिव मंदिर, सेमरसोत आदि कई दर्शनीय स्थल हैं।