प्रताप मल्ल
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
प्रताप मल्ल (1624–74 ई॰), नेपाल के मल्ल राजवंश के राजा थे। वे कान्तिपुर के ९वें राजा थे और १६४१ से १६७४ ई॰ तक शासन किया। उन्होने ललितपुर और भक्तपुर को जीतने तथा काठमांडू उपत्यका के एकीकरण का प्रयत्न किया था किन्तु असफल रहे।