प्यार में कभी कभी (1999 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
प्यार में कभी कभी
चित्र:प्यार में कभी कभी.jpg
प्यार में कभी कभी का पोस्टर
निर्देशक राज कौशल
अभिनेता डीनो मोरिया,
रिंकी खन्ना,
संजय सूरी
प्रदर्शन साँचा:nowrap 1999
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

प्यार में कभी कभी 1999 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

संक्षेप

इस फिल्म की कहानी एक समूह के कुछ दोस्तों की है, जिसमें एक नए विद्यार्थी के आने से उन सभी के जीवन में पूरी तरह बदलाव आ जाता है। सिद्धान्त उर्फ सिड, भार्गव उर्फ बग्स, रोनी, राधा, रूबी और मनोज उर्फ अकलु का एक छोटा सा समूह होता है। उनके समूह में खुशी आती है। बाद में सिड और बग्स दोनों को खुशी से प्यार हो जाता है। लेकिन वो सिड से प्यार करते रहती है। सिड किसी तरह एक मशहूर गायक बनना चाहते रहता है और वो इस कारण अपनी दोस्ती को दरकिनार कर रोक्सी नाम की एक लड़की के काफी करीब आ जाता है।

वो उसके साथ मिल कर एक मशहूर पॉप गायक बन कर उसके साथ गाने के सपने देखने लगता है, पर इसी बीच सिड और खुशी काफी नजदीक आने लगते हैं। बग्स को एहसास होता है कि वो खुशी से बहुत प्यार करने लगा है, पर वो ये बात सभी से छुपा लेता है। सिड को किसी और लड़की के पीछे भागते हुए देख कर खुशी का दिल टूट जाता है और अकेलेपन की स्थिति में आ जाती है। इसी बीच उन्हें पता चलता है कि उनके एक दोस्त को एड्स हो गया है।

मुख्य कलाकार

संगीत

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."मुसु मुसु हासी"राज कौशल शान4:01
2."लाखों दीवाने हो"राज कौशल केके2:23
3."दिल से मेरे"राज कौशलविशाल-शेखरशेखर रवजियानी, महालक्ष्मी अय्यर5:08
4."तुमने ना हमसे"पैट्रिक बिस्वासविशाल-शेखरमहालक्ष्मी अय्यर4:51
5."वो पहली बार"राज कौशल शान4:23
6."कोई तो मुझे बता दे"राज कौशलसलीम-सुलेमानसलीम मर्चैन्ट, जीनी माइकल, केके2:56
7."प्यार में कभी कभी"विशाल डडलानी केके5:09
8."हम नौजवान हैं"राज कौशल विशाल डडलानी, मनोहर, सूरज जगन4:12

नामांकन और पुरस्कार

बाहरी कड़ियाँ