पोवार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पोवार यह एक क्षत्रिय जाति है। चार अग्निकुल या अग्नि जनित जातियों में से एक पोवार भी मानी जाती है। पोवारों को पँवार, पंवार, पुवार और परमार भी कहाँ जाता है। पोवार मूलतः पोवारी बोलते है। [१] पोवार शब्द मूलतः संस्कृत शब्द प्रवर का अपभ्रंश है। यह मुख्य रूप से उज्जैन से रेवाड़ी के पास, बनारस के पास तथा महाराष्ट्र के गोंदिया , भण्डारा , मध्यप्रदेश के बालाघाट, सिवनी क्षेत्र में बसे हुये पाए जाते हैं । इनके मूल पूर्वज युध्द व शासन करते थे । आबु पर्वत इनका उदय स्थान है । यह युद्ध में ब्राह्मण आदि सबकी सहायता और रक्षा करते थे । ऐतिहासिक दस्तावेजो , काव्यो , लोकोक्तियों के अनुसार उज्जयनी के सम्राट विक्रमादित्य पोवार थें । [२] सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी उज्जयनी थी ! उज्जयनी लम्बे समय तक पोवार राजवंश की राजधानी बनी रही ! करीब ग्यारहवी शताब्दी में इस पोवार वंश के राजा भोज द्वारा राजधानी उज्जयनी से धारानगर स्थलांतरित की गयी ! इस धारानगर / पश्चिम मालवा से सन 1700 के बाद यानी अठारहवी सदी में पोवारो के करीब ३६ कुल मध्य भारत में परिवारों सहित रामटेक के समीप नगरधन पहुचे और वहां से वे वैनगंगा क्षेत्र में जाकर बसे ![३] यह सभी ३६ कुल पोवार या पंवार समुदाय के नाम से जाने जाते हैं । मध्य भारत में पोवार क्षत्रिय जाती की करीब जनसंख्या १० लक्ष होने की बात कही जाती है ! पंवार(परमार/पोवार) भोज को अपने वंश में हुए एक राजा मानते है। माॅ गढ़कालिका को वे अपनी कुलदेवी मानते है।

सन्दर्भ

  1. Anthropometric Measurements of Maharashtra (iravati karve(Mrs).Vishnu Mahadev Dandekar) S.M.katre ,1951.anthropometry.p.37
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

[१][२] [३]

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।