पैरों के निशान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पैरों के निशान (foot prints)

किसी भी प्रकार की छाप जो किसी पैर या जूते से किसी भी भूमि या सतह पे बनती है उसे पैरों के निशान (foot prints) कहा जाता है। अथवा किसी भी प्रकार के निशान जो कोई मनुष्य अपने पैरों से या अपने जूतों से पीछे छोड़ देता है उन्हें फूत्प्रिन्ट्स (footprints) कहते हैं। जबकि शूप्रिन्ट्स (shoeprints) ek विशिष्ट अवधि है उन छाप के लिए जो जूतों द्वारा पीछे छोड़ी जाती हैं। दो या दो से अधिक पैरों के निशान के समूह को पगडंडी (trackway) कहते हैं।

पैरों के निशान की जासूसी कार्य में सहायता

अपराध स्थल पे छोड़े हुए कुछ पैरों के निशान अपराधी के भी हो सकते हैं, लॉ ऑफ इन्दिविदुअलिटी के मुताबिक हर चीज़ की अपनी एक अलग पहचान होती है। जो अपराध स्थल पे मिले हुए पैरों के निशान अपराधी को पहचानने में सहायक है।


सन्दर्भ