पेट्रोमुद्रा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पेट्रो डालार अमेरिकी डालार होती है जो एक देश द्वारा पेट्रोलियम बेच के प्राप्त की जाती है। यह शब्द जार्ज टाउन विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्राफेसर इब्रागहिम ओवेइस द्वारा सन १९७३ में व्यवहृत किया गया था। ओवेइस ने महशुस किया की एक ऐसा शब्द का जरुरत है जो तेल उत्पादक ओपेक देशों द्वारा प्रचुर मात्रा में कमाये जारहे डालार की स्थिती को व्यक्त की जा सके।