पेट्रार्क
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पेट्रार्क को पुनर्जागरण काल में मानववाद का संस्थापक के नाम से जाना जाता हैं I वो इटली के रहने वाले थेI उसने इटली, फ़्रांस तथा अन्य देशो की यात्राये की थी और अपने इस भ्रमण के साथ उसने यूनानी व लैटिन कितवो की हस्तलिपिया एकत्र कर उनकी अनेक प्रतिया तयार करवाई ।। पेट्रार्क ने ही सर्वप्रथम अपने साहित्य के माध्यम से मानववादी विचारधारा को प्रोत्साहित किया इसलिए इन्हे मानवतावाद का पिता भी कहा जाता हे। ।।