पूर्ववर्ती प्रतिरूप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पूर्ववर्ती प्रतिरुप नदी तथा उसकी सहायक धाराओं द्वारा निर्मित जल प्रवाह की विशेष व्यवस्था या अपवाह तंत्र है।

नदियों का निर्माण पहले व स्थल खंड का उत्थान बाद में अर्थात नदियों का निर्माण स्थल खंड के उत्थान से पहले हो जाता है तथा नदियों के निर्माण के बाद स्थलीय भाग धीरे-धीरे ऊपर उठता है नदियां इस स्थलीय भाग को काटकर महा खंड या गार्ज का निर्माण कर प्रवाहित होती है उदाहरण =हिमालय की नदियां....

साँचा:asbox