पी आनन्द चार्लू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पनम्बक्कम आनन्द चार्लू (जन्म- अगस्त, 1843 - 1908) भारतीय राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता, स्वतन्त्रता सेनानी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे। सन 1895 में उन्हें केन्द्रीय असेम्ली का सदस्य बना दिया गया था और ब्रिटिश सरकार ने उन्हें ‘राय बहादुर’ का पदवी दी। अपने विचारों के कारण पी. आनन्द चार्लू नरम दल के राजनीतिज्ञ थे। 1907 की सूरत कांग्रेस में भी उन्होंने नरम दल का साथ दिया था।